Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all 12388 articles
Browse latest View live

कामधेनु गौधाम ने प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया

$
0
0

१३ अप्रेल को गाँव बिस्सर मेवात अकबरपुर स्थित कामधेनु गौधाम ने प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया. श्री एस.पी. गुप्ता जी (सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी) द्वारा संचालित उक्त गौधाम में वार्षिकोत्सव के सुअवसर पर महामंडेलश्वर प्रज्ञानंद जी महाराज व् प्रख्यात श्री मदभागवत वाचक आचार्य संजीव कृष्ण ठाकुर जी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई.


वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत परंपरागत विधिवत हवन से हुई. श्लोकौचरण के उद्घोष गौपूजा व् दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत उपस्थित अनेक वक्ताओं मा० डॉ वेद प्रताप वैदिक जी, मा० श्री फैज़ मोहम्मद खान, मा० श्री सुनील गौदास, मा० श्री रमेश काण्डपाल, मा० सुश्री डॉ मैत्रयी , सुश्री रेणुका शर्मा, ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश चौहान (चेयरमेन-सुदर्शन न्यूज़ चेनल) ने की. इस मौके पर कामधेनु गौधाम की प्रबंधक समिति के सदस्य तथा स्थानीय गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे. श्री एस.पी. गुप्ता जी ने द्वारका परिचय को बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गौमाता से प्राप्त उत्पादों तथा ओषधियों के बारे में बताया जाये जिससे समाज गौमाता के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके.


बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

$
0
0

भारत रतन एवं शिल्पकार बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 123वीं जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राधान कार्यालय मधु विहार, द्वारका के मनोरंजन केन्द्र, समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ ओ.पी. ठाकुर ने बी.आर. अम्बेडकर जी की जीवनी के बारे में विस्तापूर्वक अपने विचारों प्रकट किया और उन्होंने कहा कि देश के नेता अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते है, वंचित समाज लिए नहीं क्योंकि आज भी देश के दलित समाज हाशिए पर है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव भाई भरत कुमार सिंह ने किया और बताया कि दलित समाज के सुखी संपन्न लोग दलितों का ही शोषण करते है और जहाँ उनको सत्ता का लाभ तथा सुख मिलता है वहां वंचित समाज को गिरवी रख देते है। आज जरूरत है बाबा साहब के विचारों और सिद्धातों पर चलने की। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री सी.पी.श्रीवास्तव, भगवान दास गुप्ता, हरवंश कुमारी, अध्यापक विवेकानन्द वर्मा, डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, ललीत पटेल, मालती गिरी, माधुरी गौतम एवं भारी संख्या में महिलाओं, बच्चों ने कार्यक्रम में बढ-चढ कर भाग लिया।

World's Biggest Art Contest By MJ Creative Cncepts

$
0
0

सुन्दरकाण्ड- सभी सुन्दर हैं !!!

$
0
0
मधुरिता

इसकी शुरुआत वर्णनामार्थ संसाधना से किया है। वर्ण कहते हैं अक्षर अर्थात जो नित्य है वही सत्य है। अंत में उत्तर कांड में "मानव "शब्द आया है। … जो हम सन्सार रूपी सूर्य की प्रचण्ड किरणों से दुखी मानवों विज्ञान भक्ति प्रदम तथा शिव कर्म रूपी फल प्राप्त कर लेते हैं, अतः यह रामचरितमानस रूपी वृक्ष का कल्याणकारी फल होकर सुन्दरकाण्ड तने की [साधनाकांड] है।

स्वामी तुलसीदास जी ने आठ सोपान में रामचरितमानस को लिखा है -बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड , उत्तररामायणकांड एवं लवकुश कांड हैं।

इसमें जो पंचम सोपान सुन्दरकांड तुलसीदास जी की रचित ऐसी अमूल्य निधि है जिसका वर्णन वाणी से करना संभव नही है। केवल भावपूर्ण भक्ति से सुनना , पढ़ना और इसका मनन करने से ही इस सुंदरता रूपी रास का आनंद ले सकते हैं.

भावमयी दृष्टि से देखने पर तो ये सातों सुरों से अलंकृत हैं , जो संगीतमय होकर नवधा भक्ति से ओत -प्रोत हैं. जितने भी भी उपमा एवं उपमये हैं इन सब से पर सुन्दरकाण्ड का जीवन में पदार्पण होता है.

जहां आनंद का समावेश व भक्ति रूपी गंगा का गुणगान हो वहां स्वतः सौंदर्य उत्कृष्ट पराकाष्ठा को पार कर जाते हैं, फिर हमें उनका वर्णन करना तो दुर्लभ ही जान पड़ता है, यह वैसे ही है जैसे जिसने उसे चखा है वही आनंद का अधिकारी बन सकता है।

ज्ञानियों में अग्रगण्य सम्पूर्ण गुणों के निधन वानरों के स्वामी श्री रघुनाथ जी के प्रिय भक्त पवनपुत्र अंजनी के लाल श्री हनुमान जी महाराज को कोटि कोटि नमन। अंजनी माँ हनुमान जी को सुन्दर भी कहती थी इसमें उनका वर्णन होने के कारन इसका नाम सुन्दरकाण्ड पड़ा।

इसकी शुरुआत ही मन भावना से हुई है , सुन्दर शब्द की अमर-व्याख्या सुधा बहुत आदरणीय व चित्त को द्रवित करने वाली है। इस कांड में एक भी ऐसा प्रसंग नहीं है जो अंतमन में आदर न उत्पन्न करे. भक्ति से बह रहे रंगों में हनुमान जी ही नज़र आते हैं।

सबको मस्तक नवा कर तथा ह्रदय में श्रीरघुनाथ को धारण कर हनुमान जी हर्षित होकर सीता माता [ भक्ति] की खोज करने जाते हैं।

सिंधु तीर एक भूधर सुंदर। कौतुक कूदि चढ़ेउ ता ऊपर॥
बार-बार रघुबीर सँभारी। तरकेउ पवनतनय बल भारी॥


समुद्र के तीर पर एक सुंदर पर्वत था। हनुमान खेल से ही (अनायास ही) कूदकर उसके ऊपर जा चढ़े और बार-बार रघुवीर का स्मरण करके अत्यंत बलवान हनुमान उस पर से बड़े वेग से उछले।

जलनिधि रघुपति दूत बिचारी। तैं मैनाक होहि श्रम हारी॥

समुद्र ने उन्हें रघुनाथ का दूत समझकर मैनाक पर्वत से कहा कि हे मैनाक! तू इनकी थकावट दूर करनेवाला है (अर्थात अपने ऊपर इन्हें विश्राम दे)।

दो० - हनूमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम।
राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम॥ 1॥

हनुमान ने उसे हाथ से छू दिया, फिर प्रणाम करके कहा - भाई! राम का काम किए बिना मुझे विश्राम कहाँ?॥ 1॥

समुन्द्र किनारे पहुँचते है समुंद्री राक्षसी और लंका में प्रवेश करते है लंकनी मिलती है , सभी बाधाओं को ऋद्धि- सिद्धि का प्रयोग कर हनुमान जी लंका में प्रवेश करते हैं।

छं० -
कनक कोटि बिचित्र मनि कृत सुंदरायतना घना।
चउहट्ट हट्ट सुबट्ट बीथीं चारु पुर बहु बिधि बना॥
गज बाजि खच्चर निकर पदचर रथ बरूथन्हि को गनै।
बहुरूप निसिचर जूथ अतिबल सेन बरनत नहिं बनै॥


विचित्र मणियों से जड़ा हुआ सोने का परकोटा है, उसके अंदर बहुत-से सुंदर-सुंदर घर हैं। चौराहे, बाजार, सुंदर मार्ग और गलियाँ हैं; सुंदर नगर बहुत प्रकार से सजा हुआ है। हाथी, घोड़े, खच्चरों के समूह तथा पैदल और रथों के समूहों को कौन गिन सकता है! अनेक रूपों के राक्षसों के दल हैं, उनकी अत्यंत बलवती सेना वर्णन करते नहीं बनती।

बन बाग उपबन बाटिका सर कूप बापीं सोहहीं।
नर नाग सुर गंधर्ब कन्या रूप मुनि मन मोहहीं॥
कहुँ माल देह बिसाल सैल समान अतिबल गर्जहीं।
नाना अखारेन्ह भिरहिं बहुबिधि एक एकन्ह तर्जहीं॥


वन, बाग, उपवन (बगीचे), फुलवाड़ी, तालाब, कुएँ और बावलियाँ सुशोभित हैं। मनुष्य, नाग, देवताओं और गंधर्वों की कन्याएँ अपने सौंदर्य से मुनियों के भी मन को मोहे लेती हैं। कहीं पर्वत के समान विशाल शरीरवाले बड़े ही बलवान मल्ल (पहलवान) गरज रहे हैं। वे अनेकों अखाड़ों में बहुत प्रकार से भिड़ते और एक-दूसरे को ललकारते हैं।

ऐसे वर्णातीत लंका में हनुमान जी की मित्रता विभीषण से होती है , वे हनुमान जी को माता सीता का पता बताते हैं। अशोक वाटिका में पहुँच कर वे देखते हैं की कपटी रावण सीता माता को अपनी पटरानी बनाने का प्रलोभन दते हुए साम -दंड-भेद नीति से उन्हें आतंकित कर रहा है.

स्याम सरोज दाम सम सुंदर। प्रभु भुज करि कर सम दसकंधर॥
सो भुज कंठ कि तव असि घोरा। सुनु सठ अस प्रवान पन मोरा॥

(सीता ने कहा -) हे दशग्रीव! प्रभु की भुजा जो श्याम कमल की माला के समान सुंदर और हाथी की सूँड़ के समान (पुष्ट तथा विशाल) है, या तो वह भुजा ही मेरे कंठ में पड़ेगी या तेरी भयानक तलवार ही। रे शठ! सुन, यही मेरा सच्चा प्रण है।

सीता व्याकुल होकर प्रभु श्रीराम को याद करती है , उसी समय हनुमान जी राम नाम अंकित मनोहर अंगूठी माता के सन्मुख डाल देते हैं।

तब देखी मुद्रिका मनोहर। राम नाम अंकित अति सुंदर॥
चकित चितव मुदरी पहिचानी। हरष बिषाद हृदयँ अकुलानी॥


तब उन्होंने राम-नाम से अंकित अत्यंत सुंदर एवं मनोहर अँगूठी देखी। अँगूठी को पहचानकर सीता आश्चर्यचकित होकर उसे देखने लगीं और हर्ष तथा विषाद से हृदय में अकुला उठीं।

सीता माता को संदेह होता है की कहीं यह माया का खेल तो नहीं है ? तब हनुमान जी अपना विशालकाय शरीर प्रगट करते हैं और माता को अपने राम भक्त होने का भरोसा दिलाते हैं।

सुनहु मातु मोहि अतिसय भूखा। लागि देखि सुंदर फल रूखा॥
सुनु सुत करहिं बिपिन रखवारी। परम सुभट रजनीचर भारी॥

हे माता! सुनो, सुंदर फलवाले वृक्षों को देखकर मुझे बड़ी ही भूख लग आई है। (सीता ने कहा -) हे बेटा! सुनो, बड़े भारी योद्धा राक्षस इस वन की रखवाली करते हैं।

हनुमान जी अशोक वाटिका के वृक्षों को उजाड़ देते हैं, और राक्षसों और रक्वालों को मसल देते हैं , तब मेघदूत उन्हें ब्रह्मपाश में बांध कर रावण के समीप ले जाते हैं रावण व हनुमान जी का प्रसंग बहुत ही मनोहारी है। जिसके लवलेश मात्र से ही महान बने हो , जिनके बल से ब्रह्मा, विष्णु, महेश सृष्टि का सृजन पालन और संहार करते हैं , में उन्हें राम जी का दूत हुँ. ऐसा परिचय केवल रामभक्त हनुमान जी ही दे सकते है.

ढोल नगाड़ों के बीच हनुमान जी ने सारी लंका जला दी केवल रामभक्त विभीषण का घर सुरक्षित रहा। छोटा रूप धर कर हनुमान जी जानकी जी के सन्मुख हाथ जोड़ कर खड़े हुए और और उनसे चूड़ामणि लेकर श्रीराम के पास पुनः वापस आते हैं।

सारा वृतांत सुन कर राम के नयन भर जाते हैं ,प्रभु उनको बार-बार उठाना चाहते हैं, परंतु प्रेम में डूबे हुए हनुमान को चरणों से उठना सुहाता नहीं। प्रभु का करकमल हनुमान के सिर पर है। उस स्थिति का स्मरण करके शिव प्रेममग्न हो गए।

सावधान मन करि पुनि संकर। लागे कहन कथा अति सुंदर॥
कपि उठाई प्रभु हृदयँ लगावा। कर गहि परम निकट बैठावा॥

फिर मन को सावधान करके शंकर अत्यंत सुंदर कथा कहने लगे - हनुमान को उठाकर प्रभु ने हृदय से लगाया और हाथ पकड़कर अत्यंत निकट बैठा लिया।

राम जी का आदेश मिलते ही वानर , भालू और रीछ की सेना विजय घोष करते हुए समुन्द्र तट पर आ उतरी। लंका में केवल एक दूत [अंगद] के आगमन से ही आतंक छा गाय. मंदोदरी का रावण से वार्तालाप कारन अत्यंत मर्मस्पर्शी है।

मुनि पुलत्स्य जी, मंत्री मलयवान , छोटे भाई विभीषण के अनुनय-विनय करने पर रावण क्रोधित होकर उन्हें राज्य से बाहर निकाल देता है।

विभीषण का श्रीराम से मिलाना होता है। जो सम्पत्ति रावण अपन दस शीश देने के बाद रावण को लंका स्वरुप मिली थी उसे करुणानिधान श्रीराम सहज ही विभीषण को दे देते हैं।

राम सेना का समुन्द्र पार करने का प्रसंग भी अत्यंत रोचक है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब समुन्द्र के ऊपर वंदन करें का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तब श्रीराम जी धनुष वाण उठा लेते हैं

लछिमन बान सरासन आनू। सोषौं बारिधि बिसिख कृसानु॥
सठ सन बिनय कुटिल सन प्रीति। सहज कृपन सन सुंदर नीति॥


हे लक्ष्मण! धनुष-बाण लाओ, मैं अग्निबाण से समुद्र को सोख डालूँ। मूर्ख से विनय, कुटिल के साथ प्रीति, स्वाभाविक ही कंजूस से सुंदर नीति (उदारता का उपदेश),

ममता में फँसे हुए मनुष्य से ज्ञान की कथा, अत्यंत लोभी से वैराग्य का वर्णन, क्रोधी से शम (शांति) की बात और कामी से भगवान की कथा, इनका वैसा ही फल होता है जैसा ऊसर में बीज बोने से होता है (अर्थात ऊसर में बीज बोने की भाँति यह सब व्यर्थ जाता है)।

तब समुन्द्र हाथ जोड़ कर प्रगट होते हैं और मर्यादा में रहते हैं ,नलनील ऋषि द्वारा प्रदत वरदान के कारण भारी भारी पत्थरों को रामनाम लिख कर समुन्द्र में तैरा कर पूल बांधते हैं। समस्त सेना प्रभु राम को अपने ह्रदय में धारण कर युद्ध की तैयारी करते हैं।

भगवान ने स्वयं कहा है की वे साधु -संतों , भक्तों का कल्याण करने व उन्हें संसार से तारने के लिए समय समय पर प्रगट होते हैं। पूर्ण शरणागत हनुमान नाम का आश्रय लेकर इतना जटिल और असंभव कार्य कर पाते हैं।

यह संसार रूपी रोग की औषधि है। श्री रघुनाथ जी गुणगान सम्पूर्ण संपूण सुन्दर मंगलों को देने वाला है। जो सुन्दर कण को आदर सहित पढेंगें, सुनेगें या मनन करेगें वे सहज ही अन्य साधनों के प्रयोग किये बिना ही भवसागर तर जायेंगें।

हनुमान जी सेतु का कार्य करते है , भक्तों व भगवान के मध्य यही सुन्दरकाण्ड का स्वतः सिद्ध सत्य है.

Solar Energy: The Ultimate Source of Energy on Earth

$
0
0
Save upto 80 % electricity ...

Geeta

Energy is vital to life and existence. The sun gives out energy as light, heat and many other kinds of radiations. The sun, as we know it, the source of life on earth. It is considered our parent star because the fire energy from therein sustain all life’s.

The orbit of sun is 8, 64,000 miles in diameter contains 3, 35, ooo billion cubic miles of hot gases that weigh more than 2, ooo quadrillions tons. At the heart of this incandescent giant is the thermonuclear infernal which steadily feeds on its own matter –explosive fusing Hydrogen atoms into lighter Helium atoms and releasing stupendous floods of energy that raises the sun’s internal temperature to a mind boggling 18 million degree centigrade.


The sun pumps vitality and other types of energy throughout the solar system, as the heart pumps the vital blood throughout the physical body of a being.

The energy which the earth receives from the sun annually is about 1.6x1016 Kwh.The Energy which man consumes annually is about 7x1013Kwh.Hence the sun supplies 20,000 times as much energy as man consumes from all sources. Silicon cells have been developed by science which converts sunlight into electricity. Light rays striking the surface of a wafer of silicon dislodged electrons which are drawn off as electric current. When a number of silicon cells are connected to form a solar battery substantial voltage is generated.

The popularity of home solar power has skyrocketed because of the ever growing concerns of the environment and the high cost of oil and gas. Global warming and climate change has given us awareness that we can't keep burning fossil fuels and solutions like residential solar electricity need to be tested

Take a look at some of the many benefits home solar power systems can provide you and our environment:

Solar Energy Advantages:
1. Solar energy is a renewable resource, for all practical purposes.
2. Except for the processes involved in manufacturing the materials, solar energy does not give off any harmful substances.
3. Sun, unlike fossil fuels, does not exist only in specific pockets of the earth: it is everywhere, although not in evenly distributed concentrations.
4. Sunlight is free.
5. While far from perfect, the technology required using solar radiation as energy to produce heat, light, mechanical power and electricity already exists.
6. Small solar power systems are easily installed.
7. The systems are very low maintenance: they have no moving parts (except for fans and pumps, for example) and can last a long time.
8. Small systems require very little in the way of "monitoring" for routine operation.
9. Given the right data, it is almost always possible to predict how much power a solar energy system will produce.
10. The systems are quiet and increasingly unobtrusive

Green energy: When you use solar energy, you will realize that it uses absolutely no fuel other than the sun's light. Moreover, it does not release into the atmosphere anything harmful.

Affordability: Energy comes free. The installation cost is a one-time cost. Therefore, the investment is recovered within a few years of installation, making the power generated by solar energy absolutely free.

Ease of use: You cannot store conventional power but you can store solar power for future use.

Low on maintenance: The home solar power systems are easy to maintain. They do not involve high costs or too much effort, thus letting you reap the benefits of the solution comfortably.

Free and renewable: With solar energy, you can lower or even eliminate your monthly electricity bills.

Increase the value of your property: The price of your house tend to worth much more with the implementation of solar power systems.

Heating and cooling are two of the biggest expenses for most households


Welcome to two- in- one Solar Air Conditioner and room heater
Your air conditioning is one of the biggest energy monsters in your home. If you have an old air conditioner, it may be worth it to have it replaced with a newer, more efficient system. Solar air-condition collected solar heat energy by the collector, and the collected heat energy will be reasonable used in the system of solar air-condition. Then, it will down the power consumption and help the people to save energy cost. Solar air heater systems use the solar radiations to heat a particular room using solar panels we would all like cheaper electricity and gas bills. Most of us shop around for the provider with the lowest electricity, gas or oil prices and leave it at that, but there are other ways to warm your house. Not only could you save money in the long term by reducing your household fuel bills, but you can also do so in a more environmentally friendly way and, in today's world of global warming which produces extreme weather conditions, that is a major factor for many people.

To install useful SOLAR products in your HOME, SOCIETY or OFFICE (Eco friendly and cost effective ).
Send  your requirements... with contact details to email: 
info@dwarkaparichay.com


DAUGHTER is not Equal to Son , It is Better Than a SON.....!

$
0
0

रविंदर डोगरा 

बेटी निकलती है तो
कहते हो छोटे कपडे
पहन कर मत जाओ ....
पर बेटे से नहीं कहते
हो कि नज़रों मैं गंदगी
मत लाओ....

बेटी से कहते हो कि
कभी घर कि इज्जत
ख़राब मत करना ...
बेटे से क्यों नहीं कहते
कि किसी के घर कि
इज्जत से खिलवाड़ नहीं करना ...

हर वक़्त रखते हो नज़र
बेटी के फ़ोन पर ...
पर ये भी तो देखो बेटा
क्या करता है इंटरनेट पर .

किसी लड़के से बात करते देखकर
जो भाई हड़काता है .
वो ही भाई अपनी गर्लफ्रेंड
के किस्से घर मैं हंस हंस
कर सुनाता है .

बेटा घूमे गर्लफ्रेंड के साथ तो कहते हो अरे बेटा बड़ा हो गया .
बेटी अपने अगर दोस्त से भी
बातें करें तो कहते हो बेशर्म हो गयी
इसका दिमाग ख़राब हो गया .....

पहले शोषण घर से बंद करो
तब शिकायत करना समाज से .......

हर बेटे से कहो कि हर बेटी कि इज़ज़त करे आज से ......…।

बात निकली है तो दूर
तक जानी चाहिए

FREE EYE CHECK UP BY PAHAL

$
0
0

Pahal social organisation(Regd) with the association of Centre for Sight organised Free eye check up on 13th April'14 at  Sector-22, Dwarka.

More than 100 people mostly underprivileged benefited in the camp. Free spectacles organised by PAHAL for more than 40 people mainly rick saw pullers, security guards and constructed workers benefited in this camp. Pahal Social organisation conducting free eye check up in every Sunday with the cooperation of Centre for Sight.

REFLECTION- THE JOURNEY OF SOUL exhibition inaugurated by Amit Big B

$
0
0

Parul

15 th April, 2014. A cherished selection of PAINTINGS & PHOTOGRAPHS by Aarti Makkar REFLECTION - THE JOURNEY OF SOUL exhibition inaugurated by Amit Big B at Gallery A, (AIFACS), ALL INDIA FINE ARTS AND CRAFT SOCIETY.

The exhibition features a selection of 54 drawings & photographs by exceptional artist Aarti Makkar, revealing the journey of the soul as the artist perceives it and comprehends it. The artist did extensive research and contemplation on the topic, the exhibition is the result of her hard and sincere efforts. This will be the second solo exhibition of the artist. This is maybe the first time Paintings & Photographs are expressed togather. This is a great amalgamation of art, kind of experiment with new ideas and skills.

It is immensely important for Aarti Makkar, that Mr Shamshad Hussain an eminent Artist (son of late Shri M.F.Hussain) graced the occasion as the Chief Guest. Shri Paramjeet Singh(Chairman AIFACS), Shri T R Gupta (Vise President D A V Managing committee),Shri K N Dikshit (General Secretary, Indian Archaeological society), Shri Ravindra C Bhandri (CA and social Activist) & Sh. Shanker Sahney- Famous singer, Senior Journalist Sh. V.K. Sharma, Ms. Nidhi Gupta-Bollywood Cast Director, Cartoonist Sh.Jagjit Rana blessed Ms. Makkar as Guest Of Honour. Sharing her views about art with Dwarka Parichay, Aarti Makkar informed that Art is a divine matter and is a gift of Holy Spirit. Art touches us every day everywhere at home, at school, in the office and on the street.

The exhibition is open from April 15 till April 28 from 11.00 AM to 7.00 PM at Gallery A, (AIFACS), ALL INDIA FINE ARTS AND CRAFT SOCIETY, Rafi Marg New Delhi)

Photographs by Shivam


Activities of Janasamskriti Dwarka

$
0
0
Family Get together:- Vanita Vedi organised a family
get together at India Gate Lawns on 12th April Evening

Pustaka Kaineetam:-In commemoration with New Year of Kerala Malayalam Books were given as traditional Vishu Kaineettam to 40 students of Malayalam Mission Classes conducted by Janasamskriti Dwarka. University Senate Member Dr Sunil Kumar inaugurated this function. Malayalam Teachers Mrs Rani Ajit, Mrs Sandhya Vikas, Ms Jolly, Mrs Susan Thomas were felicitated at this function.


Annual General Meeting:-Annual General Meeting was held on 13th April. Central Committee member Mr. Joe Mathew in his inaugural speech illustrated the nature of a Pravasi Organization having a social commitment and obligation. History of mankind is history of struggles against regressive forces. Preservation of Cultural Identity along with positive interaction and intervention with the society in which you are living is essential for our progressive advancement. 

Ajit Nair welcomed. Chairman PK Ravindranathan presided. Secretary Asokan Nambiar presented working report. Treasurer E Vijayan presented annual account statements and delegates gave several suggestions for the improving of the working procedure of Janasamskriti. Sunil P.S. gave vote of thanks.

The following office bearers were selected by consensus

Ravindranath P.K -Chairman
E.P. Vijayan --Vice Chairman
Sunil.P.S. ------Secretary
Joint Secretary- Seema Satheesh, Vinod Kumar.P.V. , Vikas Babu
Ajit Nair --Treasurer
Yohannan ---Joint Treasurer
Executive Members - HariDas T, Raghu Menon, Sajan Paul, Vinod Kumar B, C.H. Suresh, Babu CK, Krishna Das, Adv. Viswanathan, Sukumaran P.B., Susan John, Valsamma John, Rema Ravindranath, Narayanan, Tara Pillai, Santhosh MV, Ashokan, Anita Srikanth, Satheesh K G, Arya Vasudevan, Jolly, Adv. Prasadan, Suresh P

आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम द्वारा "वरिष्ठ नागरिक समारोह"

$
0
0
आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम द्वारा खिलौनी देवी धर्मशाला, पीतमपुरा में "वरिष्ठ नागरिक समारोह"का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। समारोह के दौरान फोरम के आजीवन अध्यक्ष एवं हरियाणा तथा उत्तराखंड राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस विजेंदर जैन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं। उनकी सेवा-सुश्रषा करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की चिकित्सा सेवा के लिए फोरम के प्रयासों को सार्थक एवं अनुकरणीय बताते हुए पूरी दिल्ली में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
समारोह को सम्बोधित करते जस्टिस विजेंदर जैन

फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष एवं दिल्ली तथा चंडीगढ़ के पूर्व चुनाव आयुक्त एसपी मारवाह, आईएएस (से.नि.), दिल्ली जन शिकायत आयोग के सदस्य एसके जैन, आईपीएस (से. नि.), पूर्व आयुक्त दिल्ली पुलिस आरएस गुप्ता, आईपीएस (से. नि.) एवं अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राजकुमार जैन आदि ने समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के मार्गदर्शन को अत्यंत जरूरी बतलाया। डीसीपी नार्थ-वेस्ट एन ज्ञाना संबंदान ने दिल्ली पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए उठाये गए प्रभावी कदमों की जानकारी देते हुए सुरक्षा से सम्बंधित कई अहम सुझाव दिए।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने रक्त, नेत्र, हृदयरोग, मधुमेह, छाती, गुप्त रोग एवं संक्रमण से संबंधित जांच करवायी एवं फिजियोथैरेपी का लाभ उठाया। विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों के कुशल चिकित्सकों ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर जरूरी परामर्श दिया। समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। जबकि तंबोला एवं लकी ड्रा प्रमुख आकर्षक का केंद्र रहा। अपने जीवन के 75वां वसंत देख चुके वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया।

आल इंडिया सीनियर सिटिजंस फोरम के महासचिव एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नंद किशोर जमदाग्नि ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर के आयोजन का प्रयास जारी रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व महाप्रबंधक एचसी जैन और सचिव तथा रोटेरियन डायरेक्टर, जबलपुर श्रीमती सरला धर आदि ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अरे दीवानों मुझे पहचानो... अमित

$
0
0
अमित जी एस. एस. डोगरा जी के साथ

सादा जीवन उच्च विचार जी हाँ इन्ही विचारों का दामन थामे अमित जी ने ना जाने कितने कलाकारों को अपने फ़िल्मी करियर में सफलता अपनाने का मूलमंत्र सिखाया. 10 अक्तूबर १९४६ को रेवाड़ी तत्काल समय में पंजाब राज्य में जन्मे. उसके बाद कोलकता से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया. और फिर प्राइवेट नौकरी करते हुए जिन्दगी की शुरुआत की. जवानी के दिनों में अनेक हसीनाएँ इन पर फ़िदा रही जो आज तक उनके कोमल मन में मीठी यादों की तरह सिने में कैद हैं. केमरे के आगे फिल्मे, टीवी सीरियल, टॉक शो, विज्ञापन, प्रोडक्ट लांच, करते हुए ना जाने कितने ही सह कलाकारों को सदा आगे बढ़ने और उम्दा अभिनय करने के लिए प्रेरणास्रोत बने रहे. आजकल द्वारका में निवास किए हुए है लेकिन नॉएडा, दिल्ली व् मुंबई के विभिन्न स्टूडियो में अपने कुशल अभिनय कौशल के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की. मेरठ में तो एक टीवी फिल्म शो के दौरान मीडिया में छा गए. 

आज ईश्वर को शुक्रगुजार मानते हैं कि मिलेनियम स्टार बिग बी यानि अमिताभ बच्चन का हमशक्ल होने से उन्हें बेशुमार प्रसिद्धि मिली. जब वे जवान थे तब भी अक्सर यार दोस्त व् परिचय वाले लोग उन्हें प्रेरित किया करते थे कि खुदा द्वारा दिए इस अनोखी धरोहर से फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लाभ लेकर कुछ खास कर दिखाने का अवसर नहीं चूकना चाहिए. लेकिन अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए पहले लगभग २६ वर्ष नौकरी की और पिछले कुछेक वर्षों से फरीदाबाद में इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल की बड़ी यूनिट स्थापित की जिसे उनके सुपुत्र सभाले हुए बैठे हैं. 

आज अमिताभ अपने सारे सपने टीवी अथवा फ़िल्मी परदे पर अभिनय के माध्यम से ख्वायिश को पूरा करने की जद्दोजहद में निरंतर प्रयासरत हैं खुदा उन पर मेर करे. आज कोई भी पार्टी हो या कोई भी सेलिब्रेशन, अपनी मोजुदगी से महफ़िल को खुशगवार बना देते हैं हमारे अपने अमित जी. लेकिन ग्रेट अमिताभ बच्चन साहेब की तरह शक्ल के बावजूद अनेक प्रलोभन मिले परन्तु उन्होंने कभी भी ऐसा काम नहीं किया जिससे अमिताभ बच्चन साहब की छवि को क्षति पहुँचती हो. हमारे अमित जी का असली नाम है आर. पी. यादव. लेकिन एक बार जी टीवी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में दोनों आमने सामने हो गए तो उपस्थित दर्शकों को असली कौन है या हमशक्ल कौन पह्चानना मुश्किल हो गया. स्वयं अमिताभ बच्चन उनके व्यक्तित्व से अत्यंत प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. अमित जी को कई फिल्म व् टीवी से बेशुमार पेशकश मिल रही. खुदा उनकी मुराद पूरी करे.

प्रस्तुति: एस. एस. डोगरा

Chithirai Music and Dance Festival from 18-20 April

$
0
0

1st overseas branch of World Brotherhood Organisation will open in London-S.S.Marwah

$
0
0

विश्व भाईचारा संगठन की नई शाखा लन्दन में खुलेगी-एस.एस. मारवाह


विश्व भाईचारा संगठन की अप्रैल महीने की मासिक सभा में वैशाखी का त्यौहार ली मेरीडियन होटल में बड़े हर्षौल्लास से मनाया. इससे पहले संगठन द्वारा, ६ अप्रैल को चेतन दास पार्क, नजदीक सिद्धार्थ होटल, पूसा रोड के प्रागण में विभिन्न धर्मों के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के ३५ युवा जोड़ों के सामूहिक विवाह आयोजित किये गए .

अप्रैल महीने की मासिक सभा में वैशाखी का त्यौहार के आयोजन के सुअवसर पर संगठन के महासचिव एस.एस. मारवाह द्वारा लन्दन में नई शाखा खोलने की घोषणा की गई. संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री एम.पी. सिंह वालिया जी ने द्वारका परिचय को बताया कि इंग्लैण्ड के लन्दन शहर में स्थापित होने वाली उक्त पहली विदेशी शाखा की जिम्मेदारी श्री मक्खन सिंह जब्बल व डॉ भगवन्त सिंह विर्दी को दी गई है, जो इस घोषणा के समय विशेष रूप से वैशाखी के अवसर पर उपस्थित थे, उन्हें संगठन ने सम्मानित भी किया. वैसाखी समारोह के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में मलिक एंटरटेनमेंट के कलाकारों ने दिलकश गीतों की पेशकश से उपस्थित सदस्यों की खूब तालियाँ बटोरी. इसी समारोह में श्री एस. पी. चोपड़ा-फाइनेंस मेम्बर, श्री संजय मालिक-कल्चर सेक्रेट्री, श्री अनिल कुमार जैन, श्री जे.पी. भाटिया, सुश्री इन्द्रजीत कौर, श्री राजीव कुमार आदि सहित कई अन्य सदस्य व् अतिथि उपस्थित थे. 

 गौरतलब है कि संगठन की स्थापना सन १९९९ में हुई, तभी से विश्व भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सभी धर्मों को एक-समान सम्मान देने के लिए मानवता को सर्वोपरि उद्देश्य से संगठन ने समाज में समय-समय पर अनेक प्रशंसनीय गतिविधियों को आयोजित किया है तथा स्वच्छ समाज निर्माण व् आपसी मेल-मिलाप में अग्रणी भूमिका अदा की है.

भारतीय योग संस्थान द्वारा 48 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

$
0
0

भारतीय योग संस्थान द्वारा अपने 48 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डिस्ट्रिक पार्क, रोहिणी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान साधक -साधिकाओं ने आसन, प्राणायाम, ध्यान का प्रदर्शन किया।

खेल परिसर रोहिणी केंद्र के प्रमुख श्री अशोक पुरी ने आरोग्य जीवन के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखना योग से ही संभव है। योग से शरीर, मन, बुद्वि और आत्मा पवित्र बनती है। उचित खान-पान, नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और भारतीय जीवन पद्धति को अपनाकर लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। गवर्मेंट बॉयज सी.से. स्कूल पूठखुर्द के प्रिंसिपल श्री जगदीश चंद्र धानिया ने कहा कि योग हमारी संस्कृति है। योग से धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की प्राप्ति संभव है। क्षेत्रीय महिला प्रधान श्रीमती इंदु अरोरा ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। इसके निरंतर अभ्यास से शक्ति, सामर्थ्य एवं कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। योग से ईर्ष्या-द्वेष का नाश होकर निष्काम सेवा का भाव उत्पन्न होता है।
संस्थान के प्रवक्ता श्री राजकुमार जैन ने बताया कि भारतीय योग संस्थान गत 47 वर्षों से देश-विदेश में संचालित अपने 2200 से अधिक केंद्रों के माध्यम से मानव की निःशुल्क सेवा कर उन्हें सुख-शांति प्रदान कर रहा है। साधिका मंजु, शीतल, इंदु एवं जयंती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संचालन साधक दीपक तनेजा ने किया।

Artist's Color Group organized a group show of 24 artists

$
0
0

Artist's Color Group inaugurated a group show of 24 artists in DIFFERENT COLORS in AIFACS , Rafi Marg. The exhibition will be till 21st April. Artists participated  from various parts of India with their different style, different theme, different technics. This grand event was inaugurated by Padmshri Nalini kamalini and Polly Kaur, guest of honour Shamshad Hussain. Different art forms were present- from realistic to abstract, water color to oil color, traditional to modern. With the artist of Delhi, artists from Baroda, Vanaras, Ludhiana, Lucknow & Haryana showcased their talent.

Promonent artists participated like Seema kashyap, Soni, Rosy Goyal, Harpal Singh, Rajeev Sharma, Ajaysinh Dilipsinh Solanki, Asha, Atul Padia, Baldev kumar, Barinder Kaur, Era Jain, Jyotindra A Patel, Mahendra Mithapara, Malvika Jain, Meenakshi, Praveena Mahicha, Rafik Sindhi, Sadaf Beg Khan, Sahil Jain, Saru Sharma, Smita Patel, Sanjay Kumar, Seema Jeirath, and Sushma Anerao. With the blessings of art lovers, this group has another step in Lokayata art gallery from 2 to 8 May with something different , something good in art.

123rd Birth Anniversary of Baba saheb Dr B R Ambedkar celebrated

$
0
0
Dr. Ambedkar Samajik Chetna Manch, Dwarka celebrated 123rd Birth Anniversary of Baba saheb Dr B R Ambedkar in DDA Ground Sector -10, Dwarka, New Delhi on 14th of April, 2014. The function started with a lightening of the lamp by the chief guest, Dr. Ajay M. Gondane, IFS with other guests Ms. Preeta Harit, Income Tax Commissioner and Shri Vinod Kumar, Professor, National Law University, Delhi. The guests and participants paid floral tribute to Baba Saheb on the occasion.

Shri P.C. Choulda, stage secretary invited the speakers and guests one by one to express their views on the philosophy of Dr. Ambedkar. The Secretary of the Manch Sh. Moti Ram welcomed the guests and presented an outline of the activities being undertaken by the Manch. Chief Guest Dr. Gondane in his key note address explained the level of awareness among the downtrodden people with respect to education, economic status etc., and visualized the better future in the coming years. He laid emphasis on self confidence, self help and individual struggles as done by Dr. Ambedkar. He also shared his experiences with audience as ambassador in various foreign countries. Ms. Preeta Harit explained the true purpose of organizing such functions/programmes and stressed upon the need to spread the true message of Dr. Ambdekar. Professor Vinod Kumar compared the social philosophy of Dr. Ambedkar with Mahatama Gandhi and told who was the true friend of Dalits and downtrodden. Shri M.S. Kalania, Vice President of the Manch told about Dr. Ambedkar's struggle for voting rights, fundamental rights, religious and political rights of all the sections of the society particularly dalits and women. He also expressed the need to spread education among the children belonging to SC/ST/OBC community. The other dignitaries who spoke on the occasion included Dr. Desraj, Shri Ram Krishan, Shri Jang Bahadur, Shri G.S. Sandhu, Mr Vipin Kumar, Smt. Nirmala Devi, Shri Rohtash Bhankar and Shri M.S, Virdi.   


Meritorious students were hounoured on the occasion and were presented momentoes. The audience was thrileed by the musical presentation of Budh Vandana and songs on the philosophy of Dr. Ambedkar, Sant Kabir, Sant Ravidas presented by Master Shiv Vachan Bodh and Mahinder Singh.

Other prominent guests presented on the occasion were Sh. Rohtash Singh, Shri L.D. Sarawati, Shri H.R. Singh, Shri Umed Singh Shri Ramesh Chandra, Shri Charan Singh, Shri H.S. Shiromani, Shri Nibori Lal, Shri K.S. Badalia, Shri P.S. Ranga, Shri Mukesh Sinha, Shri Babulal, Shri Anil Kumar, Shri Ram Parsad, Shri R.K. Singh, Shri R.P. Koli and Shri S.P. Chamar and exhibition on the journey of the Manch attracted the attention of the public. Dinner was also served to the guests.

At the end, the president of the Manch Shri Ajit Kumar presented the vote of thanks to all the guests, dignitaries and various other agencies responsible for making this programme a grand success. He appealed to people to follow the teachings of Baba Saheb Dr. B.R. Ambedkar in letter and spirit.

WORLD HERITAGE DAY Celebrated at Paramount International School

$
0
0

Special Assembly was conducted in Paramount International School on 17th April,14 to celebrate the event of World Heritage Day.  A thought provoking skit highlighting the deplorable condition of monuments was presented by the students of classes IX, X and XII. Thereafter, valuable tips to preserve the cultural heritage of India were also shared by Social Studies department.

The students of classes IX, X and XII (Humanities) were taken for an excursion to the Red Fort, well equipped with meaningful slogans thus creating awareness for the preservation of Monuments – the valuable national heritage. Students of Class VIII also took out a rally in Sector 6 and 10 market, Dwarka to create awareness for preservation of  heritage. The students also took a pledge to preserve and protect their rich heritage.

Rongali Bihu Festival on 20th April

$
0
0

अर्पिता बंसल ने मनाया सफलता का जश्न

$
0
0

प्रेम बाबू शर्मा 

नामचीन डिजाइनर, लेखक, मॉडल, प्रकाशक और सफल उद्यमी, अर्पिता बंसल ने अपनी कामयाबी के 24 साल पूरे पर एक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम विहार स्थित एक पाच सितारा में हुआ ।
यह एक थीम पार्टी थी जिसमें सभी हस्तियां ग्लिटर ओउत्फिट्स में दिखे गए। कार्यक्रम में टीना शर्मा, रीता गंगवानी, जितेंद्र पदम जैन, आमिर जाकिर, प्रीति सिंघल, श्रीधर अयर कलाकार, चित्रकार, डॉ. वरूण कत्याल, पंकज मेहंदीरत्ता -.शूटर, पूजा मोटवानी, स्वाति मोड़ो, गगन अर्थात कलाकार, अमर सेहरा डिजाइनर, अलका लांबा नेता, सपना ढींगरा डिजाइनर, पवन सचदेवा डिजाइनर, वेंडी मेहरा, सागरिका मित्तल डिजाइनर, पारुल ग्रोवर. संजना जॉन, आरजे रॉकी, शंकर साहनी, जया मिश्रा डिजाइनर, उस्ताद शमशेर सिंह, वरीजा बजाज डिजाइनर, अभिनेता शिव कुमार, सल्लोली कुमार, नित्या बजाज बिड़ला डिजाइनर , निकेत मिश्र , जतिन कोचर डिजाइनर. अनुरुद्ध लाल कांग्रेसी जनरल एसईसी, अरविंदर सिंह लवली से नेता. जय प्रकाश अग्रवाल राजनेता, नेहा सैनी मिस हिमालय ब्रह्मांड. अमिताभ श्रीवास्तव उद्यमी, आनन्द परमार - संगीतकार, प्रवीण खंडेलवाल, अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष, डॉ. रीता बख्शी-विश्व प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और सर्जन, डॉ. सुमित दुबे-डेंटिस्ट, सलमान निजामी संयुक्त सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (कश्मीर), संदीप मारवाह, मीनाक्षी दत्त लोग मौजूद थे।

इस मौके पर अर्पिता बंसल ने कहा कि हमेशा वही रहिए जो आप हैं। खुद को व्यक्त कीजिए, अपने आप में विश्वास रखिए, बाहर जाकर किसी सफल व्यक्तित्व की तलाश करने और फिर उसकी नकल करने की जरूरत नहीं है। यह दिलचस्प है कि एक ट्रस्ट और डिजाइन केंद्र चलाने की अर्पिता की यात्रा की अलग शुरुआत थी। उन्होने कहा कि समानुभूति और समाज की सेवा करने की भावना हमेषा ही मेरे अंदर रही है। आज मैं विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और समाज कल्याण संस्थाओं जैसी मैत्री छाया, क्राई केयर और यूनिसेफ से जुड़ कर मानवसेवा रही हॅू।

U-19 I-League: Tata Academy

$
0
0
I-LEAGUE Media Team

 Tata Football Academy became the sixth and the final team to qualify to the Final Round of the U-19 I-League 2013/14. They participated in the Rest Of India Zone Group B along with Eagles FC u-19 and MP United u-19, and finished as the leaders in the end, with six points from two games.

They also scored a whopping nine goals in their two games.

The team, led by Head Coach Shakti Chauhan, begin their campaign in the Final Round of the Competition on April 21, where they take on East Bengal u-19 – qualified from the Kolkata Zone.

The Team:

Goalkeepers: 
1. Md. Moniruzzaman Ansari   , 2. Gurpreet Singh , 

Defenders:
3. Jarman Jeet Singh, 4. N Sanjiv Kumar, 5. Harpreet Singh, 6. Aibanbha Kupar Dohling, 7. Thiyam Chingkheinganba, 8. Konsham Chinglensana Singh, 9. Vijay Kumar

Midfielders:
10. Vinit Rai, 11. Kamal Deep Singh, 12. SK Rohit, 13. Suraj, 14. Hitesh Sharma, 15. Khaikhogen Kipgen

Forwards:
16. K Udanta Singh (Captain), 17. Manash Sarkar, 18. Biswajit Sardar, 19. Samrat Chowdhury, 20. Asil K

Viewing all 12388 articles
Browse latest View live