Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

‘उत्पत्ति कामसूत्र की्’ का म्यूजिक लांच

$
0
0

प्रेमबाबू शर्मा  

राजती देवी प्रस्तुति, मिसी फिल्म के बैनर तले बने हिन्दी फिल्म ‘उत्पत्ति कामसूत्र की्’ का म्यूजिक लांच चार बंगला अंधेरी स्थित सरगम बंगले मे हुआ। इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं लेखक-निर्देशक संदीप तिवारी हैं। इस फिल्म में 6 गीत हैं जिसे पामेला जैन, डालिया, गुड्डु मिश्रा, अनुज तिवारी आदि ने स्वर दिया है। फिल्म के गीत लिखी है सुधा मिश्रा ने व संगीतकार खुद संदीप तिवारी है।
‘उत्पत्ति कामसूत्र की ’फिल्म की रूपरेखा प्राचीन काल के एक उच्च कोटी के कोठे को दर्शाती हैं, जिसमें राज्य के राजा, नगर के नगर सेठ आया करते थे। इसी जगह पर वात्स्यायन ऋषि ने रहकर 64 काम कलाओ का ज्ञान विश्व को दिया था। पारिवारिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान वात्स्यायन ऋषि ने जो बताया था, वह आज भी कारगर है। 

फिल्म के लेखक-निर्देशक संदीप तिवारी अनिल शर्मा (गदर, महाराजा इत्यादि फिल्में) के साथ 15 साल बतौर सहायक काम कर चुके हैं। उन्होने बताया कि गर्भवती स्त्री के गर्भ में बालक है या बालिका यह मालूम करने के लिये आज विज्ञान है , अल्ट्रसाउंड है, जबकि यह प्रचीन काल की पद्घति बड़ी घरेलू थी जिसे हमने फिल्म में दिखाया है। 

फिल्म के नायक विरेन्द्र मिश्र इस फिल्म में राजा सूर्यदेव की भूमिका में है और फिल्म में उनकी नायिका कामना सिंह है। वीरेन्द्र मिश्र, प्रेम कहानी 1857 की, प्यार में ऐसा होता है, प्रणाली- द ट्रेडिशन, फ्लेम(हॉलीवुड फिल्म) इत्यादि फिल्मों के अलावा कुमकुम, कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, फीयर फाइल जैसे दर्जनों धारावाहिक में काम कर चुके हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में खुशी शर्मा, शशिभूषण, गुड्डु मिश्रा, संतोष साहू ,वाहिद खान, अमृत पाल आदि हैं। फिल्म के कैमरा मैन लकी बासुमाता एवं सह- निर्माता सुधा है.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles