Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

सलमान के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग

$
0
0

प्रेमबाबू शर्मा​

हाल ही में लांच हुए अपने ट्रेलर से फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'का नाम लोगों के ज़ुबान पर छाया हुआ है। यह फिल्म 12 नवंबर के दिन सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो'के साथ रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म की सभी अदाकाराएं सलमान खान की बड़ी फैन है और वो यह फिल्म सलमान को दिखने के लिए काफी उत्सुख हैं। फिल्म की अदाकाराओं को यकीन है की एक पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म ना होने के बावजूद सलमान को फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'बहुत पसंद आएगी। इससे पहले भी इन अदाकाराओं ने सलमान के लिए विशेष स्क्रीनिंग रखने की बात फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कही थी।

फिल्म की अदाकारा संध्या मृदुल ने इस बारे में बताते हुए कहा है 'हालांकि फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'किसी प्रतियोगिता की भागिदार नहीं है , मुझे लगता है यह फिल्म सलमान को बेहद पसंद आएगी। हम सलमान के लिए जल्द ही एक विशेष स्क्रीनिंग रखने वाले हैं '.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles