Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

छोटे पर्दे पर गौतमी की वापिसी

$
0
0
प्रेमबाबू शर्मा

प्यारी और प्रतिभाशाली गौतमी कपूर ने अपने विविधतापूर्ण परफाॅर्मेंस से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। गौतमी फिलहाल सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी ड्रामा परवरिश सीजन 2 में प्रमुख किरदार निभाने के लिये तैयार हैं। शो में एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत दो माताओं की कहानी दिखाई जायेगी। इसमें गौतमी एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं, जो जनरेशन गैप के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं से सर्वश्रेष्ठ तरीके से निपटने की कोशिश कर रही है।

इस बारे में गौतमी ने कहा, ‘‘असली जिंदगी में दो बच्चों की मां होने के नाते मैं अपने किरदार के साथ बेहद आसानी से जुड़ गई। यह शो बच्चों और उनके माता-पिता के बीच संबंधों के बारे में है। मेरा किरदार दमदार है और मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे प्रशंसकों को यह पसंद आयेगा। मैं सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन और डीजे‘ज क्रिएटिव यूनिट के साथ काम करने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह शो अच्छा लगेगा।‘‘

गौतमी एक सशक्त परफाॅर्मर हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह शो में अपनी चमक बिखेरेंगी। गौतमी का दमदार परफाॅर्मेंस देखें, सिर्फ परवरिश सीजन 2 में, जिसका प्रसारण जल्द ही सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles