कामधेनु गौधाम हर महीने के अंतिम रविवार को मासिक हवन और प्रवचन का आयोजन करता है। इस माह हवन एवं प्रवचन का आयोजन परम आदरनीय ”श्री हृदय नाथ सिंह जी "राष्ट्रीय संगठक, किसान मोचा (पंचायती राज एवं गौवंश विकास प्रकोष्ठ नमामि गंगे द्वारा विशिष्ट अतिथियों की उपस्तिथि में कामधेनु गौधाम, बिस्सर- अकबरपुर में रविवार २७ सितम्बर २०१५ प्रातः ९ बजे किया जाएगा।