Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12396

‘भाभी जी घर पर हैं!‘ में अपना लुक मैंने खुद डिजाइन किया - सौम्या टंडन

$
0
0
प्रेमबाबू शर्मा

खूबसूरत अभिनेत्री सौम्या टंडन को एंड टीवी के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं!‘ में उनके आधुनिक लुक के लिये काफी तारीफ मिल रही है। शो के लिये उन्होंने अपना लुक खुद डिजाइन किया और शो में वह अपने खुद के कपड़े पहन रही हैं। 

सौम्या टंडन ने बताया, ‘‘मैं अपने खुद के कपड़े शो में पहन रही हूं, क्योंकि मैं अपने लुक का खास ख्याल रखती हूं और इसका कारण यह भी है कि कपड़ों और डिजाइनिंग में मेरी दिलचस्पी है। अनिशा शेट्टी (उनकी स्टाइलिस्ट)  भी काफी काम कर रही हैं और हम एक टीम की तरह काम करते हैं। मैंने कोई खास स्टाइल नहीं रखी है और सिर्फ रंग बदलती रहती हूं। मैंने साड़ियों, सूट्स, जिम लुक, नाइट लुक और इंडो-वेस्टर्न लुक पर भी काम किया है। आमतौर पर हम टेलीविजन पर अभिनेत्रियों को एक ही तरह की साड़ियां पहनते देखते हैं और सिर्फ उनका रंग बदलता रहता है। ऐसा लगता है कि वे कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। हालांकि, मैंने अपने परिधानों को एक-दूसरे से काफी अलग रखा है। इसमें कोई ओवर ड्रेसिंग नहीं है और मैंने जाॅर्जेट एवं शिफाॅन के साथ ही विभिन्न प्रकार के ब्लाउजेज का इस्तेमाल किया है। मैं सिर्फ एक मंत्र का पालन करती हूं -‘थोड़ा ही काफी है।‘

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12396

Trending Articles