Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

रेणुका शहाणे,सत्या मांजरेकर,अनुराधा मुखर्जी ,एकता जैन और संचिति सकट कैंसर पीड़ित बच्चों के स्कालरशिप इवेंट में पहुंचे

$
0
0

प्रेमबाबू शर्मा

एंजेल प्रोडक्शन और ब्लू ऑय प्रोडक्शंस की मराठी फिल्म जाणिवा को निर्माता मिलिंद विष्णु ,अरविन्द कुमार ,रेशमा विष्णु और एक्टर सरमन जैन ने बनाया है जो ३१ जुलाई को समस्त महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।इस फिल्म के कलाकार रेणुका शहाणे ,सत्या मांजरेकर और अनुराधा मुखर्जी कोलाबा के ताज होटल में निर्माता अरविन्द कुमार और मिलिंद विष्णु के साथ पहुंचे। वहां इनलोगों ने कैंसर से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की और बाद में स्कालरशिप के चेक बांटे वहां के हेड डॉक्टर श्रीपद बनावली के साथ मिलकर।

इस इवेंट में पहली बार ऐसा हुआ है की एक बच्चा जिसका नाम प्रभात भार्गव था वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़कर आज कैंसर का ही डॉक्टर बना है और इसी हॉस्पिटल में काम कर रहा है। संचिति सकट ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए दो गीत भी गाये। एकता जैन ने बच्चों को जोक्स सुनाये और उनके साथ फोटो खींची।जाणिवा फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार इस इवेंट में आकर इतने भावुक हो गए की उन्होंने भी वहीँ पे चेक काटकर डोनेशन दे दिया टाटा हॉस्पिटल को।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles