Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

39वी राश्ट्रीय एआरएम आर्मरेस्टलिंग प्रतियोगिता के लिए दिल्ली टीम घोषित

$
0
0

आर्मरेस्टलिंग संघ नई दिल्ली ने बाजपुर, उत्त्राखंड में होने वाली 39वी राश्ट्रीय आर्मरेस्टलिंग प्रतियोगिता 2015 के लिए दिल्ली टीम की घोषणा पंजाबी बाग के ली पैसिफिक हाल में टीम के लिए आयोजित समारोह मे की।

दिल्ली के मुख्य सचिव एवं प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया की इस बार की हमारी काफी मजबूत टीम है और हम अधिक से अधिक पदकों पद कब्जा करने के लिए खेलेगें। इस अवसर पर दिल्ली टीम के किट प्रयोजक जीडीवाईएनएस के निदेशक श्री एन पी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील महाजन, श्री सतीश जिंदल, श्री सुरेश अरोडा, श्री रंवींद्र गुप्ता, श्री रौशनलाल गौरखपुरिया, श्री प्रवीण कुमार, श्री शंकररदास बंसल, श्री सुरेंद्र वलेचा, ने टीम को शुभकामनाएं दी और उनकी सफलता हेतु कामना की। इस अवसर पर संध की ओर से मोहन शर्मा ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को चांदी के पदको से सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली की टीम इस प्रकार से है विकलांग वर्ग में मोहन शर्मा, आबिद सैफी, सुखदेव सिंह, महिला वर्ग में श्रुती  बावा, अनिता बतरा, शालिनी बिष्ट, आदर्श बाला, भावना कुमारी, रश्मि वर्मा, इशमीत कौर, सेथाम्मा एम एम, पुश्कर राज, मास्टर वर्ग में जे रविद्रन, लक्ष्मण सिंह भंड़ारी, जूनियर वर्ग में सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, टीकमचंद, ज्योत सिंह, रोहित शैराॅन, अनुराग शर्मा, संदीप सिंह, मोनू, अभिशेक रावत, फख़रूदीन, संदीप कुमार, गुरप्रीत सिंह सहोटा, नवीन, संदीप शैराॅन, योगेश, वैभव अरोरा, रविद्र सिंह, ललित राठी, सुरेंद्र कुमार, मोहन शर्मा, राहुल ढौडियाल, आकाश त्यागी, रौबिन बंसल, सौरव पंवार, दिनेंश ।

इस प्रतियोगिता में रेफरी सुरेन्द्र कुमार, योगेश, संदीप सिंह, दिनेश कुमार, इशमीत कौर टीम मैनेजर मोहन  शर्मा और मुख्य सचिव एवं कोच, लक्ष्मण सिंह भंड़ारी, टीम में हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles