Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

किसानों का मसीहा कौन

$
0
0

अब 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को पांच हजार रूपये मासिक पेंसन मिलेगी.
-प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का ऐलान

अब दया सिंह व् बसंती जैसे बेसहारा किसान के घर में फाके नहीं पड़ेंगे और चूल्हा खुश हाली का जलता रहेगा उसे आत्महत्या करने जैसे घिनौने कदम नहीं उठाने पड़ेंगे. हालाँकि आज ही इस बुजुर्ग युगल से हरिद्वार के पास उत्तराखंड राज्य में मुलाकात हुई और मैंने उनसे पूछा आप भी किसान है और प्रधानमंत्री मोदी जी से क्या आशाएं रखते हैं तो जनाब आपको हैरत होगी कि ये बुजुर्गवार अपने प्रधानमंत्री के नाम तक से परिचित नहीं और न ही कोई ख्वाइश न ही कोई सपने . लेकिन इस कथित चाय बेचने वाले ने जो कर दिखाया वो चांदी के चम्मच में खाना खाने वाले और अरबों खरबों के घोटालों में मशगूल नेता आजतक नहीं कर पाए.

- एस एस डोगरा 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles