Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

जैज धामी के गीतों पर थिरके युवा

$
0
0

चन्द्रकांत शर्मा 

इंटरनेशनल सिंगर जैज धामी ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से दिल्ली के युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मौका था नई दिल्ली के सिरीफोर्ट काॅलेज आॅफ कम्प्यूटर टैक्नाॅलोजी एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव ‘डैजल 2015’ का।

इस अवसर पर जैज ने अपना पाॅपुलर नम्बर हाई हिल्स गाकर समां बांधा वहीं उन्होंने अपनी नई एलबम ‘बेपरवाइयां’ का गीत भी सुनाया। यूके से सम्बंध रखने वाले जैज ने बताया कि जल्द ही उनके गीत बाॅलीवुड की फिल्मों में भी सुनाई देंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बीरेन्द्र सिंह का काॅलेज के चेयरमैन एस.एस. डागर व डायरेक्टर महाबीर यादव ने स्वागत किया।

इस अवसर पर काॅलेज स्टूडेंट्स द्वारा ट्रेजर हंट, डांस, गायन प्रतियोगिता, फेस व टी-शर्ट पेंटिग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में गुरू गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने ‘वार आॅफ बैंडस’ की प्रस्तुति भी दी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles