Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

गायक दिलबर और जाॅनी का जलवा

$
0
0

प्रेमबाबू शर्मा

गायक दिलबर और जाॅनी ने आज बॉलीवुड के उन प्लेबैक सिंगर्स में अपना नाम लिखवा लिया है, जिन्होंने अपनी एंट्री के साथ ही धमाका किया है। उनकी अलबम ‘कैश’ के कई . गाने की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। उसके कई हिट गीत ने उन्हें बेस्ट सिंगर अवॉर्ड दिलवाए हैं। अब जल्द ही उनकी नई अलबम ‘नच दिखा कुडिये’ बाजार में आने वाली है,जबकि अलबम के ‘नच दिखा कुडिये’ गीत यू टयूब पर खासा पसंद किया जा रहे है। दिलबर व जाॅनी कहते है कि ‘अलबम‘नच दिखा कुडिये’ में संगीत का भरपूर खजाना के साथ एक दम अलग किस्म के गाने है। जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, इसमें भगडा डांस के अलावा हर प्रकार के गीत है,जिस श्रोता छूमने को मजबूर हो जाएंगें।

अलबम का गीत ‘तेरे दे मुंडा मरदा फिरे’ पर बना विडियों अभिनेता राहुल राय व माॅडल नेहा पर विडियो निर्देशक जानित सिंह ने बखूबी से फिल्माया है। अलबम को एमी ग्रुप व डीजे ने मिलकर तैयार किया है। देश विदेश में सैकडो शो करने वाले दिलबर और जाॅनी का कहना है कि ‘गायन हमारे लिए एक पैशन है। हमने क्लासिकल म्यूजिक भी सीखा है। ऊपर वाले की मेहरबानी है कि किसी फिल्म के लिए गाया गया मेरा पहला ही गाना सुपर हिट हो गया है। कई अवॉर्ड मिल गए। इसका फायदा यह हुआ कि मुझे बहुत सारे म्यूजिक डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में गाने का चांस दे रहे हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles