Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

आमिर हुए प्योर वेजीटेरियन

$
0
0
चन्द्रकांत शर्मा

फिल्म अभिनेता आमिर खान अब पूरी तरह से वेजीटेरियन बन गए हैं। इससे पहले आमिर मीट, चिकन व फिश खूब खाते थे परन्तु अब वो पूरी तरह से हरी सब्जियों पर आ गए हैं। इतना ही नहीं आमिर ने दूध व दूध से बने प्रोड्क्टस भी पूरी तरह से त्याग दिए हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि उनकी पत्नी किरन राव ने आमिर को एक ऐसा वीडियो दिखाया, जिसमें यह दिखाया गया है कि पशुओं के खाने से 15 तरह की ऐसी कॉमन बीमारियां हो सकती है, जिनका नतीजा मौत या खतरनाक बीमारियां हो सकता है। यह वीडियों देखने के बाद आमिर ने यह फैसला लिया कि बेहतर शाकाहारी खाने से आप बीमारियों से तो बचेंगे ही, साथ ही साथ आप अच्छी फिजिक भी पा सकते हैं। आमिर ने दूध व दूध से बनी चीजें जैसी पनीर, मिठाईयां व घी भी पूरी तरह से छोड़ दिया है। हालांकि आमिर दही को काफी मिस कर रहे हैं। आने वाली फिल्म 'दंगल'में आमिर एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जोकि पूरी तरह से वेजीटेरियन है। हो सकता है, शायद यह उसी का ही नतीजा हो।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles