Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

फेम ऑफ़ इण्डिया का पहला ऑडिशन बड़े जोश के साथ संपन्न हुआ

$
0
0

एम बी एस इंटरनेशनल स्कूल,(सेक्टर 11, द्वारका, दिल्ली ) में हो रहे इस इवेंट में हिस्सा लेने दूर दूर से बच्चे रात से ही आने शुरू हो गए थे क्योंकि बच्चों के मन में खुद को सावित करने की इक्षा और बॉलीवुड में जाने की इक्षा कहीं न कहीं इस बात का द्योतक है की जमाना बदल गया है I इस कार्य में उनके अभिभावक भी काफी खुश दिखतें हैं जो सपना वो पूरा न कर सके उस सपनों को अपने बच्चे के अंदर देख उनका साथ भी देतें हैं I 

आज की तारीख में इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का एग्जाम हो या टैलेंट हंट के लिए ऑडिशन दोनों ही बच्चे को एक मुकाम पर ले कर जाते हैं प्रतिस्पर्धा दोनों के कठिन हैं I इस इवेंट को ऑर्गेनाइज मर्वेलस कंपनी कर रही थी I देश के जाने माने कोरिओग्राफर सौरभ शर्मा, ख़ूबसूरत मॉडल इशिका, मशहूर गायक शमशेर मेहंदी जज के रूप में बच्चों का कभी दिल जीत रहे थे तो कभी बच्चे उदास होकर बाहर आ रहे थे I 

फेम ऑफ़ इंडिया सिंगिंग मॉडलिंग एवं डांसिंग का ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ बच्चो को कई तकनीक एवं परफॉरमेंस के आधार पर परखा जाता है I फेम ऑफ़ इंडिया भारत के नामचीन शहरों में ऑडिशन कर रियल टैलेंट की खोज कर रहा है I लगभग 200 बच्चों के इस ऑडिशन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संदीप, सलोनी, चन्दन मेहता, रमेश उपाध्याय, लता, किशोर, ऋषि, अंजलि, डा० के राजकपूर, आकाश गोयल, सावन गोयल, राकेश आदि मौजूद थे I

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles