Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

9वी नार्थ इंडिया आर्मरेसलिंग में दिल्ली को 9 पदक

$
0
0

आर्मरेसलिंग संघ नई दिल्ली के नेतृत्व में दिल्ली आर्मरेसलिंग टीम ने 9 पदकों पर कब्जा जमाया और लक्ष्मण सिंह भंड़ारी ने मास्टर वर्ग के चैम्पियन आॅफ चैम्पियनंस का खिताब पंजाब के दिलबाग सिंह को हरा कर अपने नाम किया। संघ के मुख्य सचिव और प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा टीम आगरा मे 31 दिसम्बर से 3 जनवरी 2.015 तक हुई 9वी नार्थ इंडिया आर्मरेसलिंग प्रतियोगिता में दिल्ली का शानदार प्रर्दशन रहा। विजेता खिलाड़ीयों में प्रथम स्थान पाने वालों में 65 किलों जुनियर वर्ग में टीकम चंद, 80 किलों में संदीप शैराॅन, 110 किलों मे सौरव पंवार, विकलांग वर्ग में मोहन शर्मा और मास्टर वर्ग में लक्ष्मण सिंह भंड़ारी और द्वितीय स्थान पाने वालों 70 किलों बालिका वर्ग में श्रुती बावा, 65 किलों में अभिषेक रावत तथा तीसरे स्थान पर 90 किलों में सुरेंद्र कुमार, 100 किलों में सुनिल चैहान। रैफरी संदीप सिंह ने भी इस प्रतियोंगिता में हिस्सा लिया। 

टीम के शानदार प्रर्दशन पर विजेताओं को विधायक श्री एम एस सिरसा, प्रमुख समाज सेवी श्री रविंद्र गुप्ता, श्री प्रवीण कुमार, श्री सतीश जिंदल, श्री रोशनलाल गोरखपुरिया, श्री कैलाश सांकला, श्री शंकरदास बंसल, श्री दरवेश बंसल, श्री एनपी सिंह, श्री गुलशन खंरबंदा आदि ने शुभकामनाएं दी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles