Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

प्रकाश गुरूपर्व पर कीर्तन व लंगर का आयोजन

$
0
0

प्रेमबाबू  शर्मा 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चौखंडी चौक में श्री गुरू रनदास साहिब के प्रकाश गुरूपर्व पर गुरू बिल्डरस एंड डेवलपरस एंव समूह संगत ने बडी श्रद्धा भावना से मनाया। इस मौके पर गुरू साहेब के प्रधान सरदार दलजीत सिंह सरना, बीबी कुलविंदर कौर, सरदार सरबजीत सिंह व अन्य गणमान्यव्यक्तियों ने गुरू घर हाजरी भरी और अंत में लंगर प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सिख पंथ के महान कीर्तन भाई साहेब भाई चरनजीत सिंह जी हीरा एवं भाई साहेब भाई जोरावर सिंह जी के कीर्तन द्धारा संतों को निहाल किया। इस अवसर पर गुरूद्धारा साहेब के महासचिव सरदार भूपेन्द्र सिंह द्धारा सरदार कुलदीप सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

सरदार कुलदीप सिंह ने अपने विचार संझे करते हुए संतों से अपील की सभी को खंडे बाटे का अमृतपान करके गुरू का सिख सजना चाहिए ताकि नौजवान पीढी इस ओर प्रेरित हो। साथ ही वे समाज में फैलती कुरीतियों से बच सके, और गुरू के सिख सजकर देष,कौम,पंथ गरीबों और असहाय की सेवा कर सके।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles