Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

राजौरी गार्डन में स्वच्छ भारत अभियान

$
0
0
प्रेमबाबू शर्मा  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के शुभारंभ के मौके पर राजौरी गार्डन रिंग रोड पर स्थित माॅलो के आस पास एक सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान राजौरी गार्डन मैट्रो स्टेशन के कर्मचारियों,एल एंड टी और डीएमआरसी के अधिकारियों के अलावा गुरू बिल्र्डर एंड डेवलपर के प्रोपराइटर कुलदीप सिंह और उनकी टीम द्वारा चलाया गया। इस मौके पर एम के त्रिवेदी,पंचानन कजेना, गिरीश चैटाला और कुलदीप सिंह ने भी सफाई में भाग लिया।

इस मौके पर सरदार कुलदीप ने स्वैच्छिक सफाई के महत्व को बताते हुए ने कहा कि इस तरह के अभियान में भागीदारी से श्रम की गारिमा बढती है। एम के त्रिवेदी, और पंचानन कजेना ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पूरे दिल से इस अभियान में भाग लें और अपने रोजमर्रा के कार्यकलापों में सफाई के सिद्धान्तों को अपनाएं।साथ ही सफाई के प्रति सजग रहने की बात कहीं और उन्होंने देशभर में साफ-सफाई के लिए जागरूकता फैलाने की भागीदारी पर जोर दिया। गिरीश चैटाला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, परन्तु आज सार्वजनिक स्थानों की हालत खराब और गन्दगी से परिपूर्ण है। अपने स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज यह महत्वपूर्ण है कि हम इस अभियान को जन-आन्दोलन में परिवर्तित करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles