Quantcast
Channel: Dwarka Parichay
Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

सुनैना तथा पारुल दिल्ली गौरव सम्मान से द्वारका में सम्मानित

$
0
0

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजी.) एवं दिल्ली देहात संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दिल्ली गौरव सम्मान से ककरोला गाँव की सुनैना(आई.पी.एस.) तथा छावला गाँव की पारुल(आई.ए.एस.) को हाल ही में नियुक्त किए जाने के लिए से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन शहीद एम. सी. शर्मा सामुदायिक भवन, सेक्टर-१२, नियर रॉकलैंड हॉस्पिटल, द्वारका में आयोजित किया गया.

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजी.) के मिडिया सलाहकार एस. एस. डोगरा ने बताया कि मटियाला के विधायक राजेश गहलोत की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.रणधीर सिंह तथा नवनिर्वाचित सांसद परवेशवर्मा भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने होनहार बालाओं द्वारा अर्जित सफलता पर बधाई दी तथा युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेने का सुझाव भी दिया. 360 गाँव के प्रधान चोधरी किशन चन्द व् बुजर्ग सरदार सिंह ने भी दोनों होनहार बेटियों को इक्यावन- इक्यावन हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की. गौरतलब है कि इस गौरव सम्मान के दौरान दोनों ही बालाओं के परिवार को भी मंच पर सम्मानित किया.इसके अलावा द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी(पंजी.) एवं दिल्ली देहात संघ के समस्त पदाधिकारी, द्वारका तथा आसपास के ग्रामीण इलाके के गणमान्य लोग भी इस सम्मान समारोह में सम्मिल्लित हुए.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 12388

Trending Articles